पंजाब में दो और किसानों ने दी जान

By: Jul 30th, 2017 12:02 am

संगरूर, बठिंडा— पंजाब में पिछले 12 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दो और किसानों ने आत्महत्या कर ली। राज्य के संगरूर जिला के कहौरियां गांव में शनिवार को एक और किसान ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। किसान की पहचान करमजीत सिंह (32) के रूप में की गई है वह कर्ज के कारण बहुत परेशान था। उसने अपनी बहनों की शादी के लिए भी कर्ज ले रखा था। युवा किसान करमजीत के पास छह एकड़ रेतीली जमीन थी, जिसमें ज्यादा उपज नहीं होती थी। उसने धीरे-धीरे यह जमीन भी बेचनी शुरू कर दी थी और अब उसके पास केवल एक एकड़ जमीन रह गई थी। कर्ज उतर नहीं पाने से वह परेशान रहने लगा तथा इन परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। पुलिस ने कहौरियां थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, बठिंडा जिला में जग्गा रामतीर्थ गांव के एक युवा किसान ने शुक्रवार रात फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान निर्भय सिंह (28) के रूप में की गई है। उसके पास जमीन बहुत कम थी, जिसके कारण वह बैंक तथा अन्य का कर्जा चुका नहीं पा रहा था। उस पर करीब 14 लाख रुपए का कर्ज था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App