पटवारी न होने से परेशान धारटीधार के लोग

श्रीरेणुकाजी – धारटीधार की आठ पंचायतें अपने राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बिना पटवारी के परेशान हो रही है। धारटीधार में तीन पटवार सर्किल के तहत मात्र एक पटवारी ही तैनात है। जोकि पटवार सर्किल थाना कसोगा में है, जबकि पटवार सर्किल भरोग बनेड़ी, कांडो फागड़ पटवार सर्किल खाली पड़े हैं। शुक्रवार को भरोग बनेड़ी पटवार सर्किल के ग्रामीण पटवार कार्यालय के बाहर जमा हो गए, जबकि यहां ताला लगा था। वहीं भरोग बनेड़ी के पूर्व प्रधान रामेश्वर शर्मा, मालगी पंचायत प्रधान सीमा कपूर, छछेती के प्रधान सतपाल ठाकुर, भनेत की प्रधान इमलेश इत्यादि ने बताया कि तीन पटवार सर्किल के तहत लगभग 60 राजस्व गांव तीन पटवार सर्किल में आते हैं।  पूर्व प्रधान रामेश्वर शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग ने डेपुटेशन पर पटवारी भरोग बनेड़ी में भेजने की बात कही है, मगर पटवारी के गत माह भी मात्र दो दिन ही पूरे महीने दर्शन हुए, जबकि यहां रोजमर्रा ही लोग कार्यों के लिए आते हैं। लिहाजा धारटीधार के दो पटवार सर्किल में पटवारी की तैनाती प्रशासन शीघ्र करे।