पद 216 और उम्मीदवार सवा लाख

By: Jul 5th, 2017 12:15 am

केसीसी बैंक में नौकरी के लिए आठ-नौ जुलाई को प्रदेश भर के 314 केंद्रों में होगी परीक्षा

newsधर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सिमित के विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन आठ और नौ जुलाई को किया जाएगा। केसीसीबी के मात्र 216 रिक्त पदों के लिए प्रदेश भर से एक लाख 26 हज़ार उम्मीदवार जिला व उपमंडल स्तर पर 314 परीक्षा केंद्रों में अपना भाग्य अजमाएंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एचपीबीओएसई डॉट ओआरजी डॉट से डाउनलोड कर सकते हैं। कांगड़ा सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड एवं रोल नंबर की स्लिप डाउनलोड करनी होगी। आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों की परीक्षा जिला एवं उपमंडल स्तर पर स्थापित परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएगी। परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार दूरभाष नंबर 01892-242192 और 242117 पर भी संपर्क कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को डाक के माध्ययम से अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। उधर, शिक्षा बोर्ड सचिव शुभ करण सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आठ और नौ जुलाई को करवाई जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड न करने पर परीक्षा केंद्र में एंट्री प्रदान नहीं की जाएगी।

                            कुछ ऐसा रहेगा परीक्षा का शेड्यूल
परीक्षा तिथि समय केंद्र
ग्रेड-तीन असिस्टेंट मैनेजर आठ जुलाई 10 से 12 बजे 55
ग्रेड-तीन कम्प्यूटर प्रोग्रामर आठ जुलाइ 1 से 3:30 बजे 14
ग्रेड-फोर क्लर्क नौ जुलाई 10 से 11:30 बजे 319
ग्रेड-फोर कम्प्यूटर आपरेटर नौ जुलाई 1 से 2:20 बजे 23

परीक्षा केंद्रों को दी गई है जानकारी

धर्मशाला – प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा परीक्षा केंद्रों को सभी जरूरी निर्देश और जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट्स एवं अन्य परीक्षा संबंधी सामग्री बोर्ड कार्यालय के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा संबंधित उपमंडल कोषागार तक पहुंचाया जाएगा। वहां से केंद्रों के समन्वयक एवं स्कूल प्रिंसीपल द्वारा सामान केंद्र में पहुंचाने की जिम्मेदारी रहेगी। इसके लिए केंद्र टैक्सी का प्रयोग भी कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा में व्यय होने वाला खर्च ऑनलाहन ही केंद्रों के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App