परलोग खड्ड पर रखी पुल की नींव

करसोग  – विधानसभा करसोग की दुर्गम पंचायत परलोग मैं मूलभूत सुविधाएं तेज गति से पहुंचें इसके लिए वर्तमान सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यह बात स्थानीय विधायक व सीपीएस मनसा राम ने पंचायत परलोग में पुल निर्माण का शिलान्यास करते हुए कही। गुरुवार को विधायक व सीपीएस मनसा राम द्वारा परलोग खड्ड पर पुल का शिलान्यास करने पर पंचायत व क्षेत्र के लोगों ने ढोल-नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। करसोग विधानसभा क्षेत्र की पंचायत परलोग में परलोग खड्ड पर लगभग 66 लाख रुपए की लागत से 30 मीटर लंबे पुल को समय पर पूरा किया जाए, इसको लेकर भी उन्होंने विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर परलोग गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सीपीएस मनसा राम ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण तथा दूरदराज क्षेत्रों में सड़कों के नेटवर्क को सुदृढ़ कर रही है, ताकि क्षेत्र के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्मित हो जाने से परलोग से आगे सड़क का निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा और इस सड़क को बिंदला होते हुए शाकरा गांव से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि परलोग पंचायत में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए इसके संवर्द्धन का कार्य तेज गति से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही नांज से शिमला के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी तथा करसोग से परलोग वाया नांज बस सेवा शुरू करने के भी प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने जनता की मांग पर परलोग में सिलाई केंद्र खोलने का भी आश्वासन दिया। मनसा राम ने महिला मंडल बेलू तथा युवक मंडल परलोग को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर करसोग कांग्रेस के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी तथा परलोग पंचायत के पूर्व प्रधान रामानंद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रदीप भारद्वाज, बाल विकास परियोजना अधिकारी जयकुमार तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !