पहला बिजनेस स्कूल नगरोटा में

राजीव गांधी कालेज में अगले सत्र से 43 सीटों के साथ एमबीए शुरू करेगी एचपीटीयू

हमीरपुर —  तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने पहला कैंपस बिजनेस स्कूल नगरोटा में स्थापित किया है। राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज में इस स्कूल का संचालन किया जाएगा। अगले माह आरंभ हो रहे शैक्षणिक सत्र से इस बिजनेस स्कूल में एमबीए का बैच आरंभ होगा। इसके लिए तकनीकी विश्वविद्यालय ने 45 सीटें निर्धारित की हैं। अहम है कि एचपीटीयू का यह अपना पहला स्कूल है। इसमें इंडस्ट्री स्पोंसर्स सीटों के तहत भी दाखिला मिलेगा। तकनीकी विश्वविद्यालय के नगरोटा स्थित कैंपस स्कूल में उद्योगों में कार्यरत कर्मचारी एमबीए में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए पांच सीटों का कोटा निर्धारित किया गया है। तकनीकी विश्वविद्यालय ने एमबीए, एमसीए, एम-फार्मा तथा एमटेक के लिए 11 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। इस आधार पर काउंसिलिंग प्रक्रिया आरंभ होगी। हिमाचल सरकार के राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला तथा राजकीय महाविद्यालय ऊना में एमबीए शुरू होगी। इन दोनों सरकारी कालेजों में तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में 60-60 सीटें निर्धारित की हैं। बताया जा रहा है कि इसके अलावा तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त छह प्राइवेट कालेजों को एमबीए की 420 सीटें अलॉट की गई हैं। उल्लेखनीय है कि कैट-मैट तथा एचपीसीटीई की परीक्षा के आधार पर छात्रों को एमबीए में दाखिला मिलेगा। इन परीक्षाओं से वंचित अभ्यर्थियों के लिए तकनीकी विश्वविद्यालय ने सीधे काउंसिलिंग में हिस्सा लेने का ऑफर दिया है। इसके लिए 11 जुलाई से पहले आवेदन करना होगा। इसके तहत एमबीए, एचआर, फाइनांस, मार्केटिंग तथा आईटी में सुपर स्पेशलाइजेशन की जा सकेगी। इसी तरह एमसीए के लिए धर्मशाला तथा ऊना कालेजों में सीटें अलॉट की गई हैं। इसके अलावा दो प्राइवेट कालेजों में एमसीए की सीटें स्वीकृत की गई हैं। एम फार्मा तथा एमटेक के लिए चार कालेजों को सीटें अलॉट की गई हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !