पीपल से स्कूल पर गहराया संकट

अवाहदेवी – उपमंडल धर्मपुर की ग्रयोह पंचायत की राजकीय उच्च पाठशाला कांगो के गहरा में स्कूल के किनारे वर्षों पुराने पीपल के पेड़ की जड़ें निकलने से दोमंजिला स्कूल की इमारत को भू-स्खलन से खतरा पैदा हो गया है।  प्रधानाचार्य राजकीय उच्च पाठशाला कांगो का गहरा सुकेश सिंह नेगी ने बताया कि पीपल के पेड़ की जड़ें तक निकल गई  हैं व भारी बारिश से पीपल के किनारे भू-स्खलन हो गया है। उन्होंने बताया कि पेड़ के नीचे डंगा तो लगा हुआ है, परंतु अधिक खुदाई होने से अब पीपल की जड़ें तक निकल गई हैं।  भू-स्खलन होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रधानाचार्य सुकेश सिंह नेगी ने बताया कि इस संबंध में प्रधान ग्राम पंचायत ग्रयोह रमेश ठाकुर को भी सूचित कर दिया है व एसएमसी प्रधान विपिन कुमार एवं उपप्रधान को भी स्थिति के बारे में अवगत करवा दिया गया है। बता दें कि स्कूल में आजकल छुट्टियां तो पड़ी हैं,  कुछ ही दिनों में स्कूल खुल जाएगा।  इस बारे स्कूल की तरफ से विभाग के अधिकारियों को भी पत्र भेजा जा रहा है।  इस बारे में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग शशि पाल धीमान ने बताया की स्कूल विभाग की तरफ  से 35 लाख रुपए वर्ष 2009  में बिल्डिंग के काम को बजट आया था, जो  कि बिल्डिंग तैयार करने में खर्च हो गया है।  फिर भी उचित कार्रवाई की जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !