पुलिस को दिया पांच दिन का अल्टीमेटम

By: Jul 12th, 2017 12:07 am

कोटखाई से महिला जनप्रतिनिधियों ने दी डेड लाइन; पीडि़त परिवार को मांगी आर्थिक मदद, हत्यारों को मिले कड़ी सजा

newsशिमला – कोटखाई गुडि़यां हत्या व बलात्कार मामले में कोटखाई महिला जन प्रतिनिधियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है। शिमला में मंगलवार को कोटखाई से जिला परिषद सदस्य नीलम सरैक व महिला पंचायत प्रधानों ने कहा कि अगर पुलिस ने पांच दिन के भीतर दोषियों को नहीं पकड़ा तो कोटखाई की सभी महिला जनप्रतिनिधि स्थानीय लोगों के साथ सड़कों पर उतरेगी और उग्र आंदोलन करेगी। नीलम ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के दिन ही अगर पुलिस ने गंभीरता दिखाई होती तो अभी तक कोई न कोई अवश्य पुलिस के हाथ लग गया होता और दोषियों को पकड़ना आसान होता। नीलम ने कहा कि मामला काफी गंभीर है और सभी को इस मामले में राजनीति से ऊपर उठकर दोषियों को पकड़वाने में मदद करनी चाहिए। रत्नाड़ी की पंचायत प्रधान लता और नीलम ने कहा कि घटना के बाद पूरा गांव दहशत में है। बच्चियां तो बच्चियां अब तो महिलाएं भी खौफ जदा है। उन्होंने कहा कि कोटखाई समेत अन्य क्षेत्रों में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने कई बार पुलिस को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नीलम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और परिवार को कम से कम 20 लाख की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए।

नहीं जानती, इसलिए नहीं गई पीडि़ता के घर

नीलम सरैक ने कहा कि वह पीडि़ता के परिवार को नहीं जानती इसलिए परिवार से मिलने भी नहीं गई। उन्होंने कहा कि पीडि़ता का घर बलसन में है और वह परिवार से मिलने अभी तक नहीं गई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App