पुलिस ने चिता से उठाई लाश

By: Jul 9th, 2017 12:15 am

नाहन का घटनाक्रम, पोस्टमाटर्म के बाद परिजनों को सौंपा बुजुर्ग का शव

newsनाहन – जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार दोपहर बाद उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार रोक शव को चिता से उठाया। जानकारी के मुताबिक नाहन की रहने वाली 80 वर्षीय महिला सरबती देवी की शनिवार को मृत्यु हो गई थी। परिवार वालों ने जब शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट ले गए तो अचानक पुलिस आ गई तथा शव का अंतिम संस्कार रोक दिया। पुलिस ने शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसकी रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव का अंतिम संस्कार शाम को करवा दिया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सरबती देवी का अंतिम संस्कार आनन-फानन में किया जा रहा है, जिसके चलते पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए श्मशानघाट पहुंच गई। पुलिस ने श्मशानघाट पहुंचकर शव का अंतिम संस्कार रुकवा दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक महिला के सिर में चोट होने की सूचना उन्हें दी गई थी। चिता से लाश ले जाने के बाद पुलिस ने प्राथमिकता के आधार पर पोस्टमार्टम करवाया, ताकि अंतिम संस्कार भी हो सके। बताते हैं कि शव को उठाने के बाद परिजन एवं अन्य लोगों में काफी गुस्सा था। लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के तुरंत बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है, जिसके चलते मृतक महिला का अंतिम संस्कार किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम प्राथमिकता के आधार पर करवाया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है, ताकि अंतिम संस्कार समय पर हो सके। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App