पुलिस-सीआईए के खिलाफ करेंगे मानहानि का केस

By: Jul 23rd, 2017 12:01 am

धर्मशाला— नशे के पदार्थ के साथ करीब तीन माह पहले सोलन-शिमला रोड पर पकड़े गए सोलन के पूर्व आरएम एमएस राणा ने शनिवार को धर्मशाला में कहा कि इस मामले में उन्हें फंसाया गया था।  न्यायालय से केस डिस्चार्ज होने के बाद श्री राणा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे उनकी ही नहीं, बल्कि एचआरटीसी की छवि को भी खराब किया गया। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत उनको फंसाने के इस मामले में अब वह पुलिस तथा सीआईए कर्मियों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाएंगे। सोलन के पूर्व आरएम एमएस राणा ने कहा कि नशीले पदार्थ के साथ उनको पकड़ने के आरोप पुलिस और सीआईए की टीम ने किसी षड्यंत्र के तहत लगाए हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तथाकथित षड्यंत्र के चलते उन्हें करीब दो माह से अधिक का समय जेल में काटना पड़ा। उन्होंने कहा कि पुलिस और सीआईए के कारण उनकी और एचआरटीसी की साख को ठेस पहुंची है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App