पेड़ से टकराई कार, दो की मौत

पांवटा-नाहन एनएच पर क्यारदा के पास हादसा, तीन जख्मी

पांवटा साहिब – पांवटा-नाहन एनएच पर क्यारदा के पास मंगलवार दोपहर को  सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पांवटा  अस्पताल से देहरादून रैफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक   क्यारदा के पास नाहन की ओर से आ रही एक कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में दो व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के निवासी हैं। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से नफीस अख्तर पुत्र अब्दुल सतार व बहार अहमद निवासी सहारनपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों में जहीर पुत्र जिंदा हसन निवासी सहारनपुर, अब्दुल खालिद निवासी सहारनपुर, शमशाद निवासी सहारनपुर के नाम शामिल हैं। इनमें से एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। पांवटा सिविल अस्पताल से घायलों को नाहन मेडिकल कालेज के लिए रैफर किया गया, लेकिन उनके परिजन उन्हें देहरादून ले गए। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार का स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गया, जिस कारण कार सड़क किनारे पेड़ से जोरदार तरीके से टकराई। अस्पताल प्रभारी डा. संजीव सहगल ने बताया कि तीन घायलों को पांवटा अस्पताल से रैफर कर दिया है। इनमें से एक की हालत गंभीर थी। दो व्यक्ति अस्पताल लाने से पूर्व ही मर चुके थे। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।