पौणाहारी के दर झुके 30 हजार

दियोटसिद्ध —  गुरु पूर्णिमा के दिन रविवार को दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध की गुफा में शीश नवाया। दियोटसिद्ध नगरी पूरी श्रद्धालुओं से भरी हुई थी। बाबा के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं मंदिर में पहुंचे। वहीं एक जत्था चिंतपूर्णी से 16 ट्रकों के साथ आया था। इस जत्थे में करीब 800 श्रद्धालु शामिल थे। दियोटसिद्ध के महंत राजेंद्र गिरि जी महाराज के पास गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में हजारों शीश झुके। बहुत सारे श्रद्धालुओं ने यहां नाम भी लिया। रविवार के दिन 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा की गुफा के दर्शन किए हैं। श्रद्धालु शनिवार रात को ही मंदिर में पहुंचना शुरू हो गए थे। दूरदराज क्षेत्र के श्रद्धालु रात को सराय में ठहरे हुए थे। सुबह तड़के ही सभी बाबा की गुफा के दर्शनों के लिए निकल पड़े। घंटों लाइन में इंतजार कर भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में सभी पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !