प्रिंसीपल समेत दो लेक्चरर सस्पेंड

By: Jul 8th, 2017 12:40 am

छात्रों को गणित में फेल करने पर कांगड़ा के दो शिक्षकों-लाहुल में प्रधानाचार्य के गायब रहने पर गिरी गाज

newsशिमला  —  हमीरपुर के दो स्कूलों में 12वीं कक्षा में गणित में पूरी कक्षा को फेल करने वाले दो शिक्षकों को उच्च शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। इन अध्यापकों पर बिना पेपर चैक किए ही छात्रों को गणित में जीरो नंबर देने का आरोप है। इस मामले की जांच रिपोर्ट में शिक्षा विभाग ने दोनों अध्यापकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।  दोनों ही अध्यापक जिला कांगड़ा के स्कूलों में तैनात हैं। शिक्षा विभाग ने कांगड़ा के दो अध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग की ओर से कांगड़ा जिला के सीसे स्कूल दुरगेला में गणित प्रवक्ता को निलंबित कर दिया है। निलंबन के आदेशों के प्रभावी रहने तक बलजीत सिंह का मुख्यालय उच्च शिक्षा कांगड़ा उपनिदेशक कार्यालय तय किया गया है। मुख्यालय छोड़ने से पहले प्रवक्ता को विभाग से अनुमति लेनी होगी। वहीं एक अन्य निर्देश में कांगड़ा के ही सीसे स्कूल करेरी में गणित के प्रवक्ता को निलंबित कर दिया गया है। पवन कुमार का मुख्यालय उपनिदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय कांगड़ा निर्धारित किया गया है। पवन भी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ पाएंगे।  उधर, उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक बीएल विंटा ने शिक्षकों के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होगी, तब तक ये शिक्षक बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ पाएंगे।

सीएम ने स्कूल से भागने पर कसा शिकंजा

केलांग — जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्कूल से भागने पर जाहलमा स्कूल के प्रिंसीपल को सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई से लाहुल-स्पीति के शिक्षक वर्गों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को दोपहर के समय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाहलमा के भवन का निरीक्षण करने के लिए कहा था। दोपहर बाद उन्होंने जब निरीक्षण करना था, तो स्कूल के प्रधानाचार्य स्कूल बंद कर चले गए और स्कूल के गेट में ताला लगा दिया। जब मुख्यमंत्री को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत लापरवाही बरतने वाले प्रिंसीपल को संस्पेंड करने का निर्णय लिया। उन्होंने प्रशासन की दिन के समय भी क्लास लगाई थी। मुख्यमंत्री ने लाहुल-स्पीति के शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूल की विभिन्न गतिविधियों पर ध्यान दें और बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करें। लापरवाही करने वाले अध्यापकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाह शिक्षकों की वजह से सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम कमजोर रह रहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेताया है कि वे समय-समय पर स्कूल का निरीक्षण करें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App