बड़ोल-दाड़नू लिंक रोड पर बड़े वाहन बंद

धर्मशाला —  जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते बड़ोल मुख्य मार्ग पर बने बड़ोल-दाड़नू लिंक रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। दाड़नू-बड़ोल लिंक रोड को अब कंकरीट रोड बनाकर तैयार कर दिया गया है, लेकिन अब रोड पर लोक निर्माण विभाग ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। रोड के एंट्री प्वांइट पर विभाग ने निर्देश बोर्ड लगा दिया है, जिससे क्षेत्रवासियों को अपना सामान लाने और भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बड़ोल में निर्माण सहित बड़े वाहनों में अन्य वस्तुओं को लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि जब तक सड़क पर कंकरीटकरण नहीं किया गया था, तब तक भारी वाहनों सहित अन्य वाहनों की आवाजाही भी सुचारू रूप से होती थी, लेकिन अब कंकरीट सड़क बनने के बाद सड़क की चौड़ाई कम कैसे हो गई। शहर के अन्य भागों और सड़कों में तो कंकरीट सड़क बनने से सड़कें और चौड़ी हुई है। लोगों का कहना है पीडब्ल्यूडी वर्ष 2000 से पहले ही इस रोड का निर्माण किया था और इसे विभाग ने ही पास भी किया था, लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि इस रोड की चौड़ाई कम हो गई है। स्थानीय लोगों ने विभाग से सबाल करते हुए कहा है कि अगर उस समय रोड की चौड़ाई कम थी तो रोड पास कैसे हो गया। इसके साथ ही कुछ लोगों ने इसी रोड पर पत्थर व झाडि़यां रख कर भी रोड को बंद किया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !