बरसात में बहे छह करोड़

हमीरपुर —  बरसात ने लोक निर्माण विभाग हमीरपुर को करोड़ों की चपत लगा दी है। अब तक हुई बारिश से विभाग की छह करोड़ 83 लाख रुपए की संपत्ति बरसात की भेंट चढ़ चुकी है। बारिश ने जिला भर में विभाग की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जबकि कई जगह रिटेंनिग वाल व नालियां तहस-नहस हो चुकी है। जिला मुख्यालय सहित तीनों डिवीजनों में सड़क किनारे बनी नालियां भी टूटकर बह चुकी हैं। इसके अलावा जिला के कुछ हिस्सों में पीडब्ल्यूडी द्वारा हाल ही में शुरू किए गया निर्माण कार्य भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के चीफ इंजीनियर बीआर धीमान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी तक हुई बारिशों से तीनों डिवीजनों में हुए नुकसान से सड़कों पर स्पॉट होल के साथ टायरिंग उखड़ी है। हमीरपुर डिवीजन की बात करें, तो यहां बारिश से अब तक तीन करोड़ 90 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति बरसात की भेंट चढ़ चुकी है। हमीरपुर के सुजानपुर सब-डिवीजन में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जबकि नादौन और हमीरपुर सब-डिवीजन दूसरे नंबर पर है। टौणीदेवी डिवीजन में भी हालत कुछ ठीक नहीं है। यहां एक करोड़ 50 लाख रुपए की संपत्ति बारिश में बह चुकी है। टौणीदेवी के लबंलू सब-डिवीजन को सबसे ज्यादा 56 लाख रुपए की चपत लगी है, जबकि समीरपुर सब-डिवीजन में 45 लाख और टौणीदेवी सब-डिवीजन में 53 लाख रुपए का भारी नुकसान हुआ है। बड़सर डिवीजन को भी बारिश ने भारी चपत लगाई है। बरसात ने डिवीजन को एक करोड़ 43 लाख रुपए की संपत्ति तहस-नहस कर गहरे जख्म दे दिए हैं। यहां भोरंज सब-डिवीजन में बारिश ने अपना कहर बरसाते हुए 19 लाख 75 हजार रुपए की चपत लगा दी है। इसके अलावा धनेटा सब-डिवीजन की स्थिति भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं है। बारिश ने धनेटा सब-डिवीजन के मार्गों व नालियों को क्षतिग्रस्त कर 93 लाख की चपत लगाई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !