बस पास बनाने को छात्रों की लाइनें

हमीरपुर  – बस अड्डा हमीरपुर में बस पास के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी है। छात्र कालेज की बजाय पूरा समय अड्डा में ही बिता रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द उनका बस पास बन सके। अड्डे में छात्रों के धड़ाधड़ करके पास बनाए जा रहे हैं। कालेज में जीरो वीक के चलते छात्रों की कोई भी कक्षाएं नहीं लग रही हैं।  मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे से ही अड्डा में लड़के व लड़कियों की पास बनाने के लिए अलग-अलग लाइनें लगी हुई थीं। छात्र अपनी बारी का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, ताकि वे भी निगम की बसों में सफर का आनंद उठा सकें। गौर रहे कि पीजी कालेज हमीरपुर के छात्र संगठन कई वर्षों से कालेज में ही बस पास काउंटर बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी समस्या हल नहीं हो पाई है। छात्र संगठनों ने एक बार फिर क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर से कालेज में जल्द से जल्द पास काउंटर बनाने की मांग की है।  कालेज प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्वाल का कहना है कि इस संदर्भ में कई बार क्षेत्रीय प्रबंधक को सूचित किया गया है, लेकिन वह हर बार स्टाफ कम होने का हवाला देते हैं। इसके चलते छात्रों को मजबूरन अड्डा में ही बस पास बनाने पड़ रहे हैं।  उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर अनूप राणा ने बताया कि निगम में क्लर्क की कमी के चलते छात्रों की मांग पूरी नहीं हो सकती है। इसके चलते छात्रों को बस पास के लिए बस अड्डा में ही आना होगा। इसके अलावा उनके पास कोई दूसरी ऑप्शन नहीं है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !