बाली के बर्थ डे पर 11 करोड़ी पानी ‘गिफ्ट’

नगरोटा बगवां —  नगरोटा शहरी क्षेत्र तथा समीपवर्ती गांवों के लिए 11 करोड़ की लागत से निर्मित पेयजल योजना का लोकार्पण बुधवार को सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने किया। वर्ष 2014 में शुरू हुई योजना का विधिवत उद्घाटन बटन दबाकर किया गया। विभागीय अधिकारी दीपक गर्ग के मुताबिक 11 करोड़ की योजना से नगरोटा बगवां नगर परिषद के सभी वार्डों के अतिरिक्त ग्राम पंचायत कवाड़ी, ठारू तथा हटवास के करीब 17 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उक्त परियोजना को संपूर्ण करने हेतु अढ़ाई लाख लीटर की क्षमता का भंडारण टैंक, तीन ट्यूबवेल, चार पंप हाउस, नौ लाख लीटर पानी की क्षमता का मुख्य ओवर हैंड टैंक  तथा विभिन्न स्थानों पर करीब आधा दर्जन सेक्टर भंडारण ओवरहैड टैंक स्थापित किए गए हैं। इसके बाद सिंचाई मंत्री ने घोड़व गांव में भी विभाग की 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित पेयजल योजना का लोकार्पण किया, जिससे घोड़व पंचायत के करीब एक हजार लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया होगा। विभाग ने उक्त परियोजना के पानी के परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भी स्थापित की है तथा समूची योजना को जीपीआरएस तथा अत्याधुनिक संचार प्रणाली से जोड़ा है। सिंचाई मंत्री ने बेहतरीन कार्यों के लिए विभागीय अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई।

‘गल्ल सुण छल्लेया’ पर झूमा नगरोटा

नगरोटा बगवां —  गांधी ग्राउंड में बाल मेले के दौरान सजे रैंप पर बुधवार को कई स्थानीय तथा बाहरी नामी कलाकारों ने जमकर जलवे बिखेरे। बुधवार दोपहर बाद शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम के दौरान जब इंटरनेशनल पंजाबी पॉप स्टार अशोक मस्ती ने मंच संभाला तो पूरा पंडाल झूमने पर मजबूर हो गया। उन्होंने खड़के ग्लासी तेरे नां ते, कजरा मोहब्बत वाला, वीर मेरेया वे जुगनी, गल्ल सुण छल्लेया व की बणु दुनियां दा आदि नॉन स्टाप गीतों पर धमाल मचाई। इस दौरान इंडियन आइडल की सायरा खान ने बेबी डोल मैं सोने दी व मोनिका ओ माई डार्लिंग आदि गाने गाकर खूब मनोरजंन किया। किसमें कितना है दम की विजेता अहाना कौशल ने तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त पर धमाल मचाई। रेडियो जॉकी प्रियंक दुबे ने शर-ओ-शायरी तथा कविताओं से दर्शकों को खूब मुग्ध किया। इस दौरान रीना चौधरी, रोहित, कुमार साहिल तथा दिल्ली के काशिद शहवान ने गुलाबी आंखें जो तेरी देखी तथा तेरे संग यारा खुश रंग बहारा आदि गीतों पर लंबे समय तक धमाल मचाई। सोलन की इंदु ने दमादम मस्त कलंदर गीत पर धूम मचाई। इस दौरान जीएस बाली, आरएस बाली सहित विधायक अजय महाजन कांगड़ा के उपायुक्त सीपी वर्मा सहित कई प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !