बास्केटबाल में पांगी का दबदबा

भावानगर —  पिछले चार दिनों से वरिष्ठ स्कूल उरनी में आयोजित की जा रही जिला स्तरीय अंडर-14 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार देर शाम को धूमधाम से समापन किया गया। समापन समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष और किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। बास्केटबाल में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ विद्यालय पांगी, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ विद्यालय रिब्बा ने प्राप्त किया। हैंडबाल में प्रथम राजकीय वरिष्ठ विद्यालय पांगी व द्वितीय ईएमआरएस निचार स्कूल रहा। कबड्डी में प्रथम राजकीय उच्च विद्यालय पानवी व द्वितीय  राजकीय उच्च विद्यालय यांगपा-वन की छात्राएं रहीं। वालीबाल में प्रथम राजकीय माध्यमिक पाठशाला सांगला, द्वितीय कल्पा स्कूल रहा। खो-खो में कगोंस प्रथम, द्वितीय चगांव रहा। बैडमिंटन में प्रथम रक्षम, द्वितीय  जिंदल विद्या मंदिर स्कूल शोल्टू रहा।  इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थीं, जिसमें लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ विद्यालय कोठी, द्वितीय कल्पा गांव स्कूल, समूह गान में प्रथम जिंदल विद्या मंदिर, द्वितीय कगोंस स्कूल रहा। वहीं एकल गीत प्रतियोगिता में  प्रथम कोठी स्कूल की नीति, द्वितीय किल्बा की अंजलि, तृतीय कल्पा गांव स्कूल की गायत्री रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जाएना जिंदल विद्या मंदिर शोल्टू, द्वितीय  प्रियांशु कामरू स्कूल, तृतीय कशिश नेगी ईएमआरएस निचार स्कूल रही। अनुशासन के लिए राजकीय वरिष्ठ विद्यालय मीरु को पुरस्कृत किया गया। 100 व 200 मीटर दौड़ में प्रथम अंजलि रिकांगपिओ, 400  और 600 मीटर दौड़ में प्रथम कशिश भंडारी सांगला, ऊंची कूद और गोला फेंक में मनीषा सांगला, चक्का फैंक में ललिता देवी राजकीय वरिष्ठ विद्यालय बड़ा कंबा सर्वश्रेष्ठ रही। सर्वश्रेष्ठ एथलीट मनीषा को चुना गया व ओवरआल विजेता राजकीय वरिष्ठ विद्यालय पांगी को चुना गया। इस अवसर पर एसडीएम भावानगर सुरेंद्र मोहन, उपनिदेशक उच्च  विद्यालय महिंद्र डोगरा, एडीपीओ माध्यमिक सुभाष चंद, एडीपीओ उच्च विनय नेगी, बीडीसी  चेयरमैन निचार ब्लॉक मीरा देवी, चेयर मैन किनफेड चंद्र गोपाल, भूतपूर्व प्रधान ग्राम पंचायत उरनी सुनील कुमार, एसएमसी प्रधान मनसा राम आदि मौजूद थे ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !