बिजली पैदा करने वाला कपड़ा

वैज्ञानिकों ने हाल ही में बिजली पैदा करने वाला कपड़ा तैयार किया है। अमरीका की यूनिवर्सिटी में यह कपड़ा तैयार किया गया है। कपड़े से इतनी ऊर्जा पैदा होगी कि उससे छोटे उपकरण चलाए जा सकते हैं यह कपड़़ा बहुत ही आराम दायक होगा। इस कपड़े की यह खासियत है कि यह रगड़ने, धोने और प्रेस करने और पसीने जैसी अन्य चीजों से भी सुरक्षित रहेगा। इसकी मोटाई बताई जा रही है 500 नैनोमीटर। इस कपड़े की जरूरत हर व्यक्ति को होगी क्योंकि आज भी विज्ञान ऐसी ही चीजों का इंतजार कर रहा है। इस कपड़े की कोटिंग के बाद भी ऐसे छूने पर कुछ भी पता नहीं चल पाता है। इस कपड़े में  दो इलेक्ट्रोड के बीच थोड़ा-बहुत घर्षण होकर इस से थोड़ी-बहुत बिजली पैदा कर सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !