बिजली बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन

By: Jul 11th, 2017 7:27 pm

newsहरिपुरधार – बिजली बोर्ड के खिलाफ बढ़ोल पंचायत के लोगों ने मंगलवार को हरिपुरधार में प्रदर्शन किया। सुबह नौ बजे ही ग्रामीण हरिपुरधार पहुंचे और पंचायत उपप्रधान मोहन लाल शर्मा की अगवाई में मुख्य चौराहे पर एकत्रित होकर बिजली बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू की दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बढ़ोल पंचायत में पिछले डेढ़ महीने से विद्युत व्यवथा पूरी तरह से चरमराई है। विद्युत बोर्ड ने डेढ़ महीने पहले गांव के समीप एक नया ट्रांसफार्मर लगाया है। ट्रांसफार्मर से लोड बराकर डिवाइड न होने के कारण कहीं पर लो वोल्टेज तो कहीं पर हाई वोल्टेज आने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत उपप्रधान मोहन लाल शर्मा व पूर्व पंचायत उपप्रधान जीत सिंह शर्मा ने बताया कि कई बार तो दो से तीन दिनों तक बिजली गुल होने से पूरी पंचायत में अंधेरा पसर जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि वह बोर्ड से कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, मगर विभाग की ओर से समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा है। पंचायत उपप्रधान मोहन लाल शर्मा, बाबूराम, बलदेव, विद्या देवी, जयराम, जीत सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के लिए आने वाली बिजली की लाइन कई स्थानों पर पेड़ों व मकान के छतों पर से गुजर रही है। लाइन के हरे पेड़ों पर से गुजरने के कारण करंट लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। गांव में कुछ मकानों के छत को छूती हुई बिजली की तारों से करंट लगने का गंभीर खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर लाइन पेड़ों से गुजर रही है,वहां पर बोर्ड से कई बार खंभे लगाने की मांग की गई है, मगर विभाग के कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उधर, इस संबंध में जब विद्युत बोर्ड पनोग के जेई अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बढ़ोल पंचायत से उनके पास शिकायतें आई थी। शिकायत लिने के बाद लाइनमैन को वहां भेजा गया था। फिलहाल बढ़ोल में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर से बराबर लोड डिवाइड न होने के कारण समस्या पैदा हो रही है। जल्द ही लोड को बराबर डिमाइड करके समस्या का हल किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App