बिटिया को न्यायः अब अनशन

By: Jul 24th, 2017 7:32 pm

विभिन्न संगठनों ने रिज पर बापू की प्रतिमा के सामने शुरू किया अनशन

newsशिमला  – कोटखाई में छात्रा के साथ दुराचार और हत्या के खिलाफ जहां एक ओर प्रदर्शन किए जा रहे हैं, वहीं अब कई  संगठन गांधीगिरी अपनाकर इनसाफ की गुहार लगा रहे हैं। इसी कड़ी में शिमला में विभिन्न संगठनों रिज पर बापू की प्रतिमा के सामने अनशन शुरू कर दिया है। मंगलवार को मृतक छात्रा के माता-पिता भी इसमें शिरकत करेंगे। कोटखाई में दसवीं की छात्रा के साथ दरिंदगी के असली आरोपियों को पकड़ने और छात्रा को इनसाफ दिलाने की मांग को लेकर शिमला में अनशन शुरू हो गया है। रिज में बापू की प्रतिमा के सामने सोमवार से यह अनशन शुरू हो गया है, जिसमें विभिन्न संगठन हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को पहले दिन मदद सेवा ट्रस्ट की तनुजा थापटा, कसुम ठाकुर, ठियोग- नारकंडा यूथ एसोसिएशन के सुशांत वर्मा, कोटखाई-खनेटी छात्र संघ के नीतिन राठौर व सुरभि ठाकुर के अलावा समाजिक कार्यकता रवि कुमार व विकास थापटा  अनशन पर बैठे। प्रत्येक दिन अनशन दो चरणों में होगा, जिसमें दिन को महिलाएं और पुरुष बैठेंगे जबकि रात को केवल पुरुष ही अनशन करेंगे। मंगलवार को कोटखाई-नावर-जुब्बल  छात्र संगठन, ढली-मशोबरा-बल्देयां  संगठन के अलावा मदद सेवा संस्थान ट्रस्ट के  सदस्य बैठेंगे। वहीं, मृतक छात्रा के माता-पिता भी इसमें शिरकत करेंगे। मदद सेवा ट्रस्ट की तनुजा थापटा ने कहा है कि इस प्रकरण में अब तक की जांच सही दिशा में नहीं की गई है। पुलिस इस हत्याकांड में असली आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। उन्होंने कहा कि जब तक असली गुनाहगारों को नहीं पकड़ा जाता तब तक लोग इनसाफ की लड़ाई लड़ते रहेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार ने कहा कि कुछ लोग इस मामले में राजनीति कर रहे हैं, जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी संगठनों को एक ध्येय छात्रा को इनसाफ दिलाने का होना चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App