बिटिया को न्याय :संजौली में आक्रोश

शिमला —  कोटखाई में छात्रा के साथ दुराचार और हत्या को लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। शिमला जिला के विभिन्न हिस्सों में इस घिनौनी वारदात को लेकर लोग रोजाना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में संजौली उपनगर में लोगों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन कर मृतक छात्रा को इनसाफ दिलाने की मांग की। शिमला के संजौली उपनगर में लोगों ने छात्रा हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन किया। समिट्री के लोगों ने भारी ताताद में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इससे पहले समीट्रि गेट पर लोग एकत्र हुए और वहां से बाजार से होते हुए टनल और संजौली बाजार में संजौली चौक और वहां से वापस समिट्री तक रैली निकाली। इसकी अगवाई शांति विहार से नगर निगम की पार्षद शारदा चौहान ने की। इसमें भारी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया। लोगों में कोटखाई में छात्रा  से दुष्कर्म और हत्या को लेकर भारी रोष देखने को मिला। लोगों ने मांग की छात्रा की हत्या के केस की जल्द से जल्द सीबीआई से जांच पूरी कर इस केस की अदालत में जल्द से जल्द सुनवाई हो। इस केस केस को फास्ट कोर्ट में देने की मांग की  गई। शांति विहार से नगर निगम की पार्षद शारदा चौहान ने कहा  कि लोग इस घटना से सदमे और गुस्से में है।  उधर,  इस हत्याकांड को लेकर गुम्मा में 18 जुलाई को प्रदर्शन होने जा रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !