बीपीएल बोर्ड लगाने को दो महीने का वक्त

प्रदेश सरकार के निर्देश, घर के बाहर पट्टिका न लगाने वाले होंगे लिस्ट से बाहर

हमीरपुर — अगर दो माह में मकान पर बीपीएल बोर्ड नहीं लगाया, तो बीपीएल लाभ से वंचित होना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने बीपीएल की पट्टिका लगाने के लिए दो माह की मोहलत दी है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई परिवार निर्धारित समय में बीपीएल की पट्टिका नहीं लगवाता है तो उसे बीपीएल की सूची से बाहर किया जाए। जिला स्तर पर राज्य के यह फरमान पहुंच गए हैं। बीपीएल का बोर्ड न लगाने वाले परिवारों को अब इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सरकार के इस फरमान के बाद बीपीएल बोर्ड न लगाने वाले लोगों के लिए संबंधित विभाग नोटिस निकालने की तैयारी में है। नोटिस के माध्यम से इन्हें जल्द बीपीएल पट्टिका लगाने के लिए कहा जाएगा। अगर नोटिस की अवहेलना की तो बीपीएल की सूची से नाम काट दिया जाएगा। जाहिर है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2016 में बीपीएल का लाभ ले रहे लोगों के घरों पर बीपीएल का बोर्ड लगाने के निर्देश जारी किए थे। जल्द यह कार्य पूरा करने के लिए कहा गया था। महीने बीत जाने के बाद भी कई ऐसे परिवार सामने आए हैं, जो जानबूझकर बीपीएल की पट्टिका नहीं लगवा रहे। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कई अयोग्य लोग बीपीएल का लाभ लेकर योग्य परिवारों को इस लाभ से वंचित कर रहे हैं। ऐसे में अब राज्य सरकार ने इन परिवारों पर शिकंजा कस दिया है। इन्हें अपनी गलती सुधारने के लिए दो माह का समय दिया गया है। संबंधित विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि बीपीएल पट्टिका लगाने का कार्य दो माह में पूरा करें। प्रदेश सरकार के इन फरमान के बाद ग्रामीण विकास अभिकरण कई बीपीएल उपभोक्ताओं को नोटिस निकालने जा रहा है।

हमीरपुर में भी कई ऐसे लोग

हमीरपुर में भी ऐसे करीब एक दर्जन लोग हैं, जिन्होंने बीपीएल में होते हुए भी बोर्ड नहीं लगवाए हैं। अन्य जिलों में भी कई उपभोक्ताओं ने बीपीएल के बोर्ड नहीं लगाए हैं। अब इन उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने दो माह का टाइम बांड किया है। अगर दो माह में बीपीएल का बोर्ड घर पर नहीं लगाया तो सूची से नाम काटकर अन्य योग्य परिवारों को शामिल किया जाएगा।