बैंक कर्मी के घर में डाका

By: Jul 29th, 2017 6:36 pm

LOGO1गगरेट- जिला में सक्रिय चोर गिरोह यूं चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगा है, जैसे जिला में पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं है। चोर गिरोह ने शुक्रवार रात को गगरेट कस्बे के आदर्श नगर के एक रिहायशी मकान में वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ग्रिल उखाड़ कर अलमारी में रखी सोने की चेन और करीब 27 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। जिस समय यह घटना घटी उस समय घर के सदस्य दूसरे कमरों में सो रहे थे। किसी को इस वारदात का पता तक नहीं चला। सुबह जब खिड़की की ग्रिल टूटी देखी तो चोरी की वारदात का पता चला। गगरेट पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आदर्श नगर निवासी बैंक कर्मचारी यशपाल राणा ने बताया कि शुक्रवार रात्रि वह परिवार सहित एक शादी समारोह में शिरकत करने गए हुए थे। रात करीब एक बजे जब आए तो सब ठीकठाक था। वह और उसके परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। शनिवार सुबह जब वह उठे तो उनके घर के बाहर से सारे दरवाजे बंद थे। इस पर उन्होंने फोन कर अपने पड़ोसी को बुलाया और दरवाजे खोले। उन्होंने देखा कि एक कमरे की ग्रिल चोर गिरोह ने तोड़ कर एक साइड पर रखी हुई थी और कमरे की तसल्ली से तलाशी ली गई थी। कमरे में रखी अलमारी से सोने की चेन और करीब 27 हजार रुपए गायब थे। यशपाल राणा के घर के बाहर शराब की एक खाली बोतल भी पड़ी मिली। कयास लगाए जा रहे हैं कि चोरों ने पहले शराब गटकी फिर तसल्ली से इस वारदात को अंजाम दिया। अभी कुछ दिन पहले अज्ञात चोर गगरेट कस्बे में ही दो घरों को निशाना बना गए थे। चोरी की इस वारदात को पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि अज्ञात चोरों ने फिर से कस्बे में दस्तक देकर पुलिस के लिए चुनौती पेश कर दी है। उधर, मौका पर पहुंचे एएसआई कुलविंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश आरंभ कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App