बैठक के लिए धरने पर बैठी कांग्रेस

जोगिंद्रनगर – नगर परिषद जोगिंद्रनगर की पिछले छह माह से बैठक न बुलाए जाने व इस कारण प्रभावित हो रहे विकास कार्यों व नए विकास कार्यों आदि की मांग को लेकर नगर परिषद के कांग्रेस समर्थित चयनित व मनोनीत पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर दो घंटे के लिए सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र उनकी मांगों को न माना गया तो 23 जुलाई से नगर परिषद के सभी वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा व इन हस्ताक्षरों को एकत्रित कर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस दौरान वार्ड नंबर तीन के पार्षद एवं पूर्व उपाध्यक्ष अजय धरवाल, वार्ड नंबर एक की ममता कपूर, वार्ड नंबर सात की निर्मला सहित मनोनीत पार्षद रमन बहल, केशव कुमार व जगजीत सिंह धरने पर बैठे।  इन पार्षदों ने मांग की कि नगर परिषद के हाउस की बैठक शीघ्र बुलाई जाए, ताकि आम जनता के रुके पड़े बिजली, पानी व सीवरेज कनेक्शन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र जारी किए जाएं, प्रदेश सरकार द्वारा जारी 82 लाख रुपए की धनराशि को विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च कर आम जनता को सुविधा प्रदान की जाए, शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा शहर की गांधी वाटिका के लिए जारी 10 लाख रुपए की राशि से म्यूजिकल फाउंटेन, क्लाक टावर, बैठने की उचित व्यवस्था व कैफे का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गरीब परिवारों को शौचालय बनाने हेतु पिछले एक वर्ष से नगर परिषद द्वारा रोकी गई धनराशि को शीघ्र जारी किया जाए, शहर में घर-घर से कूड़ा उठाए जाने की योजना को शीघ्र शुरू किया जाए व होटल ऊहल के समीप पार्किंग को शीघ्र शुरू किया जाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !