भावावैली में इंटरनेट सेवा चरमराई

भावानगर —  किन्नौर जिला की भावावैली में मोबाइल उपभोक्ता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। पिछले दो महीने से भावावैली में इंटरनेट सेवा चरमरा गई है। आलम यह है कि यहां थ्रीजी की स्पीड टूजी के बराबर भी नहीं है। इससे ग्राहकों में खासा रोष पनप रहा है। गौरतलब है कि भावा वैली में केवल एयरटेल व बीएसएनएल ही मोबाइल सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मीडिया सह प्रभारी राज कुमार नेगी और पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष निहाल चारस ने एयरटेल व बीएसएनएल को एक सप्ताह के भीतर इंटरनेट और मोबाइल सेवा दुरुस्त करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा यदि दोनों कंपनियों द्वारा एक सप्ताह के भीतर अपनी सेवाओं को भावावैली में दुरुस्त नहीं किया गया तो दोनों के खिलाफ  कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया जाएगा। इस बारे में एयरटेल के सेल मैनेजर मनोज कुमार ने कहा कि भावावैली को डेढ़ माह के भीतर 4जी सेवा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने उसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !