भीमबई में मिला शव चंडीगढ़ के अभिषेक का

परिजनों ने की शिनाख्त, श्रीखंड में चार जुलाई को लापता हुआ था युवक

आनी — श्रीखंड यात्रा में तीन जुलाई को लापता हुए चंडीगढ़ के निवासी अभिषेक खरबंडा के शव की शिनाख्त सोमवार को उसके निकट संबंधियों ने पुलिस थाना में की है। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी पंकज शर्मा न बताया कि पुलिस व रेस्क्यू टीम को सर्च ओपेरशन के दौरान श्रीखंड कैलाश मार्ग में भीमबई नामक स्थान के बाद 21 जुलाई को चट्टानों के बीच में फंसा एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसे रविवार को निरमंड चिकित्सालय के शव गृह में पहुंचाया गया। एसडीएम ने बताया कि सोमवार को अभिषेक के संबंधियों के आने पर शव की शिनाख्त की गई, जिसमें संबंधियों ने शव को अभिषेक खरबंडा का ही बताया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार निरमंड नीरजा शर्मा ने मृतक के परिजनों को दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। ऊंचे गगनचुंबी शिखरों पर बसे भोले बाबा के दर्शनों की जिद, कभी किसी भक्त पर किस कद्र भारी पड़ जाती है, इसका जीता जागता उदाहरण इस बात से सहज लगाया जा सकता है। हाल ही में श्रीखंड यात्रा में कैलाश दर्शन को तीन अन्य साथियों के साथ निकला चंडीगढ़ का अभिषेक घर लौटने से पहले ही भोले को प्यारा हो गया। अभिषेक खरबंडा के खो जाने से उसके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़  टूट पड़ा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !