मंडी में बीएसएनएल कर्मी हड़ताल पर

मंडी —  बीएसएनएल अधिकारी व कर्मचारी यूनियनों व एसोसिएशनों के संयुक्त फोर्म के आह्वान पर गुरुवार को मंडी जिला में एक दिन की पूर्ण हड़ताल रही।  एक जनवरी, 2017 से वेतन संशोधन व पेंशन संशोधन, बीएसएनएल द्वारा पहली अक्तूबर 2000 के पश्चात भर्ती किए गए सभी कर्मचारियों के लिए 30 प्रतिशत की दर से सेवानिवृत्ति लाभ दिए जाने, बीएसएनएल में ट्रेड यूनियनों की गतिविधियों पर लगाया गया प्रतिबंध समाप्त किए जाने तथा कई अन्य मांगों को लेकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक दिन की पूरी हड़ताल रखी। विभिन्न यूनियनों के सचिवों अश्वनी कुमार, दिग्विजय सिंह व हेमराज ने बताया कि बीएसएनएल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पहली जनवरी, 2007 से द्वितीय पीआरसी दिया गया था व पहली जनवरी, 2017 से तीसरा पीआरसी दिया जाना था। इसके लिए बीएसएनएल के प्रबंधन ने मंजूरी हेतु दूरसंचार विभाग को लिखा, लेकिन दूरसंचार विभाग ने इसे मंजूरी नहीं दी। तीसरा पीआरसी इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि बीएसएनएल में कार्यरत लगभग दो लाख कर्मचारियों व अधिकारियों में से लगभग 75 प्रतिशत के कार्यकाल की यह आखिरी वृद्धि होगी। धरने पर बैठे कर्मचारियों व अधिकारियों ने केंद्र सरकार के प्रति रोष जताते हुए कहा कि दूरसंचार विभाग पर कोई असर नहीं हुआ। संयुक्त फोर्म द्वारा बताया गया कि यदि दूरसंचार विभाग द्वारा अभी भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में संयुक्त फोर्म द्वारा कड़े कदम उठाए जाएंगे।

सुंदरनगर में केंद्र के खिलाफ नारे

सुंदरनगर— सुंदरनगर में बीएसएनएल परिसर में मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई। बीएसएनएल के कर्मचारी व अधिकारी एसोसिएशन के संयुक्त फोर्म के बैनर तले विभाग के कर्मियों और अधिकारियों ने हड़ताल की और केंद्र सरकार (डीओटी) के विरोध में नारेबाजी की। इस अवसर पर बीएसएनएल का कार्य पूरी तरह ठप रहा। इससे पूर्व बीएसएनएल परिसर में सीडब्ल्यूसी के जोनल सदस्य एमएस पठानिया की अध्यक्षता में गेट मीटिंग की गई।  इस दौरान बीएसएनएल ईयू के सुंदरनगर इकाई के सचिव नरेंद्र कुमार ने कहा कि बीएसएनएल में अक्तूबर 2000 के बाद भर्ती कर्मियों के लिए 30 प्रतिशत सेवानिवृत्ति लाभ व ट्रेड यूनियनों पर प्रतिबंध समाप्त करने की मांग की है। इस अवसर पर हेमंत गुप्ता, हरिश गुप्ता, सतपाल कलवान और एसपी शर्मा सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !