मंडी सहमी, ऊना पानी-पानी

By: Jul 13th, 2017 12:20 am

मानसून की सबसे बड़ी बारिश ने प्रदेश को हिला कर रख दिया। मंडी और ऊना में तो बौछारों ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया । आलम यह रहा कि ऊना जिला के कई घरों में बरसाती पानी घुस गया तो मंडी के गुम्मा में भू-स्खलन से रोड आठ घंटे बंद रहा । इसके अलावा दुर्गम क्षेत्रों में भी कई संपर्क सड़कें ठप रहीं…

newsnewsमंडी, ऊना— मंडी जिला में शुरुआती बरसात ही सड़कों पर भारी पड़ गई है। बरसात में सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को हो रहा है। नेशनल हाई-वे और मुसाफिरों के लिए सिरदर्द बने चुका एनएच मंडी-पठानकोट (154) का गुम्मा खानी नाला इस बार फिर शुरुआती बरसात में ही ठप हो गया। हर साल भू-स्खलन के चलते कभी भी ठप होने के लिए बदनाम गुम्मा ने फिर यात्रियों को करीब आठ घंटे तक रोके रखा। साथ ही इलाके में एक मकान की दीवार व गोशाला के ढहने का भी समाचार प्राप्त हुआ है। मंगलवार रात को हुई भारी बरसात के बाद जिला भर में करीब तीन जगह रोड ठप रहे। इसमें गुम्मा खानी नाला, बरोट-घटासनी रोड में लोहराड़ी, बरोट-मियोट व सरकाघाट-जोगिंद्रनगर रोड में ठाणागढ़ के पास सड़क कई घंटों तक पूरी तरह से ठप रही। इसमें लोक निर्माण विभाग व एनएच को रोड बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बरोट रोड में जगह-जगह मलबा गिरने से कई जगह जाम लगा रहा व एचआरटीसी की बस भी कई घंटे तक फंसी रही। इसके अलावा  जोगिंद्रनगर-सरकाघाट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बरसात शुरू होते ही बसाही से नेरी तक सड़क बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार शाम के समय ठाणागढ़ के समीप सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने के कारण सड़क मार्ग बंद हो गया। विभाग ने जेसीबी द्वारा सड़क को यातायात के लिए बहाल तो कर दिया, लेकिन रात को दोबारा हुए मूसलाधार बारिश के कारण सड़क मार्ग फिर से बंद हो गया, जिसे सुबह दस बजे के करीब खोला गया। गत वर्ष भी इसी जगह एक सप्ताह से भी अधिक समय तक सड़क बंद पड़ी रही थी।  उधर, ऊना जिला में पहली मूसलाधार बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया है। बारिश से ऊना जिला के कई गांवों में रिहायशी मकानों में पानी जा घुसा। वहीं, कई स्थानों पर पशुशालाएं पानी से लबालब भर गईं। बरसात का पानी जमाव होने से मक्की की फसल भी तहस-नहस हुई है।  जानकारी के अनुसार  बहडाला, आवादा बराना, पेखूबेला, रक्कड़ कालोनी में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी रही। वहीं, ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत सांसद आदर्श योजना के तहत चयनित सांसद के आदर्श गांव लोअर देहलां के कई घरों में भी पानी घुस गया। वहीं, स्वां नदी किनारे फसलों, सब्जियों को भी भारी नुकसान पहुंचा। धर्माणी कालोनी बसंत विहार, अजौली गांव में भी पानी घुस गया।  कई दुकानों में भी पानी भर गया। उधर, हरोली विधानसभा के तहत गांव पूबोवाल में गोशाला गिर गई, जिसमें दिशो देवी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। करीब आठ क्विंटल तूड़ी भी खराब हो गई। वहीं जिला में कई सड़कें भी नाला बन गईं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App