मकलोडगंज में तिब्बती का आत्मदाह

बौद्ध मंदिर के समीप खुद पर कैरोसिन छिड़क दी जान

मकलोडगंज – एक तिब्बती ने मकलोडगंज में बौद्ध मंदिर के समीप शनिवार को कैरोसिन छिड़ककर आत्मदाह कर लिया। आत्मदाह करने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आत्मदाह करने के स्थान पर पुलिस तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों को युवक का एक बैग मिला है, जिसमें तिब्बत का राष्ट्रीय ध्वज, आठ सौ रुपए व एक छाता मिला है। पुलिस थाना मकलोडगंज में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को मकलोडगंज में लाग्यारी मोनेस्ट्री के रास्ते में एक युवक द्वारा कैरोसिन छिड़क कर आत्मदाह कर लिया। युवक द्वारा आत्मदाह करने के दौरान वहां पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस दौरान मंदिर की परिक्रमा कर रहे तिब्बत समुदाय के तेंजिन दोरजे ने रास्ते में धुआं उठता हुआ देखा तथा धुएं के कारणों का पता लगाने के लिए वह वहां तक पहुंचा। इस दौरान उसने वहां पर एक व्यक्ति को जलते हुए देखा तथा इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। इसके बाद तिब्बती सेटलमेंट आफिसर मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस थाना की भी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके अलावा फोरेंसिक लैब विशेषज्ञों ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। तिब्बती सेटलमेंट आफिसर रिंचेन ने बताया कि उन्हें एक युवक के आत्मदाह करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि युवक पूरी तरह से जल चुका था तथा उसकी मौत हो गई थी। युवक की पहचान के लिए समुदाय के सभी लोगों को सूचना दे दी गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !