मकान से कूदा, ग्रिल पर अटका चोर

दिल्ली में एक चोर ने रात में छत से  छलांग लगाई और दीवार पर लगी ग्रिल पर अटक गया। इतना ही नहीं ग्रिल पर गिरने की वजह से चोर बुरी तरह से घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना दिल्ली के चांदबाग इलाके की है, जहां एक चोर करीब शुक्रवार रात के दो बजे एक मकान में घुसा था, तभी घरवाले जग गए जल्दबाजी में चोर गली में कूद गया। इसी दौरान वह एक दीवार में लगी ग्रिल से टकराकर घायल हो गया। चोर को पुलिस ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। गोकलपुरी पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी को इलाज के बाद अरेस्ट कर लिया गया है, जिसकी पहचान मोहम्मद गुफरान उर्फ इकबाल के तौर पर हुई है। मुस्तफाबाद का रहने वाला है। आरोपी के पास से चोरी की मोबाइल बरामद हुई है। चांद बाग के रहने वाले अफजल ने पुलिस को बताया कि वह रात परिवार के साथ सोए थे। रात करीब दो बजे खटपट की आवाजें सुनकर आंख खुली। उन्होंने देखा कि एक युवक घर में घुसा था। शोर मचाने पर पड़ोसी के मकान में कूद गया। वहां से गली में कूदा, लेकिन नीचे एमसीडी स्कूल की ग्रिल में फंस गया। घुटने में ग्रिल लगने से वहीं चित पड़ गया। लोगों ने 100 पर सूचना दी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई।