मवा कोहलां में ट्राले ने रौंदे तीन

दौलतपुर चौक – ऊना-दौलतपुर चौक मुख्य सड़क पर मवा कोहलां ईंट भट्ठा के नजदीक तेज रफ्तार ट्राले ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद डाला। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग जख्मी हो गए। मृतक की पहचान बुधोराम (60) निवासी गोंदपुर बनेहड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर सायं मवा कोहलां ईंट भट्ठा के समीप बुधो राम, तिलक राज व पुष्पा देवी सड़क के किनारे बातें कर रहे थे। इस दौरान वहां पर तेजरफ्तार से आए एक ट्राला ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बुधो राम ने जख्मों के ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया, जबकि तिलक राज व पुष्पा का उपचार जारी है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।