मवेशीखाने की गिरी दीवार

पट्टा में डबललेन की कटिंग बनी परेशानी, मकानों को खतरा

घुमारवीं  – शहर से सटे पट्टा गांव में डबललेन की कटिंग लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। डबललेन की कटिंग तथा रविवार को बारिश से पट्टा में एक मवेशीखाने की दीवार ढह गई तथा रिहायशी मकानों के गिरने का खतरा हो गया, जिससे लोग खौफ में जीवन यापन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शिमला-धर्मशाला एनएच-103 को अपग्रेड करके डबललेन किया जा रहा है। इससे पट्टा गांव में सड़क को चौड़ा करने के लिए किए गए कटान के साथ लगते मवेशीखाने की दीवार गिर गई। लोगों का कहना है यदि शीघ्र डंगों का निर्माण नहीं किया गया तो अन्य रिहायशी मकान भी गिरने की कगार पर पहुंच जाएंगे। पट्टा में पिछले एक माह से सड़क किनारे कटान किया गया है। इसी के साथ कुछ रिहायशी मकान और मवेशी खाने भी हैं। लोगों का कहना है कि कटान तो कर दिया गया है, मगर अभी तक डंगें नहीं लगाए गए। इस कारण रविवार को हुई बारिश से एक मवेशीखाने की दीवार गिर गई। यही नहीं, यदि शीघ्र डंगों का निर्माण नहीं किया जाता तो रिहायशी मकानों को भी खतरा बढ़ जाएगा। मवेशीखाने के मालिक लाल सिंह सहित अन्य ग्रामीणों में हरि सिंह, कुलदीप, सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व यहां पर खुदाई का कार्य किया गया था, मगर अभी तक डंगें नहीं लगाए गए। इससे रविवार के दिन एक मवेशीखाने की दीवार ढ़ह गई। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में खतरा और भी बढ़ गया है। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं कोई अनहोनी घटना न हो जाए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र उक्त स्थान पर डंगों का निर्माण किया जाए। उधर, एनएच के एसडीओ धर्म चंद ने बताया कि डबललेन के कार्य में डंगे लगाए जा रहे हैं। यहां पर भी शीघ्र डंगों का निर्माण कर दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !