महादेव के दर्शनों को उमड़ेगा सैलाब

15 से 30 जुलाई तक चलेगी पवित्र श्रीखंड कैलाश यात्रा

आनी – श्रीखंड कैलाश यात्रा प्रशासन की देखरेख में 15 जुलाई से शुरू होगी, जो कि 30 जुलाई तक चलेगी। कुल्लू जिला के निरमंड की कुर्पण घाटी में समुद्रतल से लगभग 18570 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड कैलाश को यदि कुदरत के करिश्मे का पर्याय कहा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति न होगी। सरकार ने श्रीखंड यात्रा को ट्रस्ट के अधीन लाया है। 15 जुलाई को यात्रा के बेस कैंप सिंहगाड़ में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी पंकज शर्मा यात्रा के पहले जत्थे को विधिवत रूप से रवाना करेंगे। यात्रा के मार्ग में श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन और श्रीखंड सेवादल समितियों द्वारा खाने-पीने व रहने सहने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है और बेस कैंप सिंहगाड, थाचडू और भीमडवार में चिकित्सा शिविर की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है। श्रीखंड यात्रा पर जाने के लिए शिमला, मंडी या कुल्लू से रामपुर बाया बजीर बावड़ी होकर निरमंड के रास्ते बागीपुल तक पक्की मुख्य सड़क से पहुंचा जा सकता है। बागीपुल से आगे कच्चे संपर्क मार्ग द्वारा जांओं गांव तक छोटे-बड़े वाहन द्वारा पहुंचा सकता है। वहां से आगे का पैदल रास्ता कुरपन नदी के साथ-साथ तीन किलोमीटर आगे यात्रा के बेस कैंप ंिसंहगाड़ तक पहुंचता है।  श्रीखंड कैलाश की यात्रा के लिए श्रद्धालु यात्रा पर निकलने से पूर्व यात्रा के बेस कैंप सिंहगाड़ में अपना पंजीकरण और मेडिकल चैकअप अवश्य करवाएं। यात्रा को सुगम बनाने के लिए अच्छे जूते गर्म जुराब पहनें और अपने साथ आवश्कता अनुसार पीने का पानी, चलने के लिए डंडा, ग्लूकोज के पैकेट, बरसाती या छाता, सर्दी के बचाव के लिए गर्म कपड़े, टार्च, चाकू, रस्सी तथा  चिकित्सक की सलाह से कुछ आवश्यक दवाएं अवश्य साथ ले जाएं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !