महामाई की भक्ति में डूबा कांगड़ा

By: Jul 24th, 2017 12:10 am

चामुंडा मंदिर में चप्पे चप्पे पर खाकी तैनात

newsश्री चामुंडाजी  —  श्रावण अष्टमी नवरात्र को लेकर मंदिर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले 24 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। इस दौरान चामुंडा मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध कर रखे हैं। मंदिर अधिकारी गिरजेश चौहान ने बताया कि कानून-व्यवस्था के चलते एक जीओ, सात एनजीओ, 26 हैड कांस्टेबल, 85 पुलिस जवान व 30 गृहरक्षक मंदिर के चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं। चामुंडा मंदिर को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तीन सेक्टर में बांटा गया है। सफाई व्यवस्था शुलभ इंटरनेशनल की देखरेख में रहेगी।  स्वास्थ्य व्यवस्था बड़ोई पीएचसी व चामुंडा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में रहेगी। पार्किंग पड़ोई  खेल मैदान व डाढ़ मेला मैदान में रहेगी। इस बार 14 लंगर संस्थाओं द्वारा लंगर लगाए जाएंगे।

ज्वालामुखी में धारा-144 लागू

एसडीएम राकेश शर्मा व विधायक संजय रतन करेंगे मेलों का शुभारंभ

ज्वालामुखी — विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 24 जुलाई से श्रावण अष्टमी नवरात्र परंपरागत हवन व कन्या पूजन के साथ शुभारंभ होने जा रहे हैं। सहायक मंदिर आयुक्त एवं एसडीएम ज्वालामुखी राकेश शर्मा  व विधायक संजय रतन नवरात्र का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर मंदिर न्यास के सदस्यगण, अधिकारी, कर्मचारी व पुजारी वर्ग के अलावा शहर के बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहेंगे। मंदिर अधिकारी तहसीलदार डा. अशोक पठानिया ने कहा कि नवरात्र से पूर्व एसडीएम ज्वालामुखी एवं सहायक मंदिर आयुक्त राकेश शर्मा की अध्यक्षता में मेला प्रबंधन बैठक का मंदिर परिसर में आयोजन किया गया था, जिसमें सभी व्यवस्थाओं के बारे में पहले से ही समीक्षा की जा चुकी है। श्रावण अष्टमी नवरात्र के दौरान दो अगस्त तक ज्वालामुखी में धारा-144 लागू रहेगी।

होटल-सराय पुलिस के राडार पर

डीएसपी ज्वालामुखी सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा की दृष्टि से शहर को सात सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर का जिम्मा पुलिस के बड़े अधिकारी को सौंपा गया है। होटल,सराय व अन्य सार्वजनिक स्थल पुलिस की राडार पर रहेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App