महिला का सामान ले जाने वाला गिरफ्त से दूर

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में एक विदेशी महिला को हिमाचल घुमाने का झांसा देकर उसके सामान पर हाथ साफ करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है। पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक वह पकड़ा नहीं जा सका है। उसका मोबाइल आउट ऑफ रीच जा रहा है। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद अब आरोपी युवक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। युवक उसका कीमती लैपटॉप, पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और नकदी आदि अन्य सामान लेकर फरार हो गया। इसके बाद विदेशी महिला ने पुलिस थाने में शिकायत की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !