महिला के गले से सोने की चेन झपटी

नूरपुर —  पुलिस थाना नूरपुर के तहत भदरोआ क्षेत्र में दो बाइक सवारों द्वारा एक महिला की सोने की चेन छिनने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव भदरोआ में  दो मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने एक औरत के साथ छीना झपटी कर सोने की चेन छीन ली। मोनिका पत्नी गोल्डी निवासी थापकोर किसी काम हेतु अपनी स्कूटी पर सवार होकर पठानकोट जा रही थी । जब वह भदरोआ डमटाल रोड पर पहुंची, तो  मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उससे छिना झपटी कर उसके गले से सोने की चेन व  पर्स लेकर पठानकोट की तरफ भाग गए। डीएसपी नूरपुर मेघनाथ चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

राजा का बाग में दो युवकों ने पीटा दंपति, मामला दर्ज

नूरपुर – पुलिस थाना नूरपुर के तहत राजा का बाग में दो युवकों द्वारा दपंति  के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। रघुवीर सिंह पुत्र कृपा राम निवासी राजा का बाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह अपनी पत्नी के साथ खेतों में फसल को कीटनाशक देने के बाद वापस आ रहे थे तो रास्ते में राजा का बाग के दो युवकों ने उनका रास्ता रोक कर उनसे बेवजह मारपीट शुरू कर दी।  इस मारपीट में मेरी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए नूरपुर लाया गया बाद में टांडा मेडिकल कालेज रैफर किया गया। पुलिस ने रघुवीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी नूरपुर मेघनाथ चौहान ने मामले की पुष्टि की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !