महिला पुलिस थाना भवन जमींदोज

धर्मशाला – प्रदेश की  दूसरी राजधानी धर्मशाला में भारी बरसात के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग के भवन में चल रहे महिला पुलिस थाना का आधा भाग जमींदोज हो गया। शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे में थाना में तैनात किसी भी कर्मचारी को चोट नहीं आई है। भवन के गिरने की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके का दौरा भी किया। साथ ही भवन की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन को इस थाने को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की भी सलाह दी है।  पिछले दो वर्षों से महिला पुलिस थाना धर्मशाला को जिला स्वास्थ्य विभाग के भवन में चलाया जा रहा है। इस महिला पुलिस थाना में प्रभारी सहित करीब 15 पुलिस कर्मियों का स्टाफ कार्यरत है। वर्ष 1970 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए इस भवन में इससे पहले नर्सों को प्रशिक्षण करवाया जाता था। इसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला को मेडिकल कालेज का दर्जा मिलने के बाद इस भवन को प्रशिक्षु नर्सों के लिए होस्टल के तौर पर प्रयोग किया जाता था। इसके उपरांत धर्मशाला से मेडिकल कालेज टांडा शिफ्ट होेने के बाद वर्ष 2012 से इस भवन को नर्सों के लिए आवासीय परिसर बनाया गया था। वर्ष 2015 में प्रदेश सरकार की महिला थाना को शुरू करने की  अधिसूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने इस भवन को स्वास्थ्य विभाग से थाने के लिए ले लिया।