मां-बेटे की संदिग्ध मौत खड्ड में बंधी मिली लाशें

पंचरुखी – जिला कांगड़ा के पंचरुखी की बहती एक खड्ड में शुक्रवार को एक महिला अध्यापिका व उनके बेटे के शव मिले। आपस में बंधे ये दोनों शव छानबीन करने पर मकोल पंचायत की रितू (40) और उसके बेटे साहिल (17) के बताए गए। प्रारंभिक जांच में जुटाए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। संदिग्ध मौत के पीछे घरेलू हिंसा भी बताई जा रही है। बताते हैं कि महिला का पति शराब का आदी था और अकसर उनसे मारपीट करता था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लोगों ने ग्राम पंचायत कैलाशपुर और रजोट की सीमा पर बहती आबा खड्ड में दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे रस्सी से बंधी हुई दो लाशें देखीं। इसकी सूचना दोनों पंचायतों की प्रधानों को दी गई। मौके पर पहुंची प्रधान मीना कुमारी और सरोज कुमारी ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से शव पानी से निकाले गए। शवों की पहचान मकोल पंचायत के सम्लेड़ा गांव की रितू और उसके बेटे साहिल के रूप में की गई। रितू एक निजी स्कूल में भाषा अध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं, जबकि साहिल राजपुर कालेज में जमा दो का छात्र था। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों घरेलू हिंसा का शिकार थे। घटनास्थल पर जहां लाशें मिलीं, उसकी कुछ दूरी पर बड़े पत्थर पर दोनों के जूते खुले हुए मिले। शुक्रवार सायं पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाया। डीएसपी पालमपुर विकास धीमान के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !