मानपुरा-लोदीमाजरा बाइपास ‘फेल’

By: Jul 31st, 2017 12:05 am

नालागढ़ – नालागढ़-बद्दी एनएच-21ए पर यातायात के बढ़ते दबाव के चलते उद्योगपतियों सहित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बीबीएनडीए द्वारा मानपुरा से लोदीमाजरा तक बनाए जाने वाले डेढ़ किलोमीटर बाइपास को ब्रेक लग गई है। बताया जाता है कि इसका फिजिबिलिटी सर्वे करवाया गया तो इस मार्ग के बनने में सबसे अधिक बाधक खड्ड बन रही है, क्योंकि बरसात के दिनों में इस खड्ड का जलस्तर बढ़ जाता है, जिसके कारण अभी तक यह बाइपास फिजिबिल नहीं पाया गया है। हालांकि बीबीएनडीए का कहना है कि इस बार की बरसात में खड्ड के जलस्तर को देखा जाएगा और यदि कुछ बदलाव या कोई अन्य कोई विकल्प निकलता है तो ही इस बाइपास के बारे में आगामी विचार किया जाएगा, फिलवक्त यह मार्ग फिजिबिलिटी न होने के कारण ठंडे बस्ते में पड़ गया है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ बद्दी एनएच मार्ग से मानपुरा के समीप पुल के पास से यह बाईपास बीबीएनडीए द्वारा बनाया जाना है, जिस पर बीबीएनडीए द्वारा बनाए जा रहे डेढ़ किलोमीटर बनने वाले इस मार्ग की फिजिबिलिटी जांची गई तो यह उस पर खरा नहीं उतर पा रहा है। नालागढ़ व बद्दी के मध्य मानपुरा से यह मार्ग लोदीमाजरा के लिए बनाया जाना है, लेकिन अब यह मामला शिथिल पड़ता नजर आ रहा है। हालांकि यहां पर मानपुरा चौक से एक मार्ग पहले भी निकलता है, लेकिन इस मार्ग पर वाहनों की बहुतयात अधिक होने से भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है, जबकि लोदीमाजरा को पहुंचने के लिए नालागढ़ के खरुणी से और बद्दी शहर के वर्धमान चौक से होता हुआ मार्ग जाता है, लेकिन अब इस बाइपास मार्ग के बनने लोगों सहित उद्योगपति लाभान्वित होने थे, लेकिन मामला सिरे चढ़ता नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि औद्योगिक हब बीबीएन में 2003 में पैकेज मिलने के बाद औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हुई है और प्रदेश सरकार उद्योगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। बीबीएनडीए ने उद्योग जगत के लिए पीपीपी मोड के तहत भी सड़क निर्माण करने की योजना बनाई है, वहीं अन्य कई योजनाएं चलाकर उद्योगों सहित आम लोगों को राहत पहुंचाई है। इसी कड़ी में यह बाइपास भी बनाया जा रहा था, लेकिन फिजिबिलिटी सर्वे में यह परवान चढ़ता नजर नहीं आ रहा है।

क्या कहते हैं बीबीएनडीए के सीईओ

बीबीएनडीए के सीईओ आदित्य नेगी ने कहा कि इस बाइपास निर्माण के लिए फिजिबिलिटी सर्वे करवाया गया, जिसमें खड्ड के किनारे आने वाले इस मार्ग में दिक्कतें आ रही है, जिसमें मु य रूप से खड्ड का जलस्तर है। उन्होंने कहा कि बीबीएनडीए इस बार की बरसात में इसका जलस्तर जांच रही है और यदि भविष्य में कोई सुधार की गुंजाइश होगी तो उसमें अनुमोदन करके इसे बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App