मानसून और आपके जूते

मानसून का सीजन तो जोरों पर है और मानसून बहुत से लोगों को बहुत पसंद भी है। गर्मियों के बाद तेज मूसलाधार बारिश का हर कोई मजा ले रहा है, लेकिन जब आफिस से घर के लिए निकलो और एकदम तेज बारिश शुरू हो जाए तो मूड कुछ खराब सा हो जाता है। बारिश में भीगने से कपड़े तो खराब होते ही हैं  और हमें बारिश में भीगना अच्छा भी लगता है। अगर नए जूते या चप्पल पहने हों, तो वे भी खराब हो जाते हैं। नए-नए जूते अगर बारिश में खराब हो जाएं तो पैसे खराब हो जाते हैं। इसलिए बारिश में जूतों के भीग जाने पर उसकी केयर करने के टिप्स जानिए ः

मानसून में जूतों की कैसे करें सही देखभाल

* स्पोर्ट शूज– जब आप बाहर बारिश से भीगते हुए घर पर आएं तो अपने स्पोर्ट शू के लेस खोलें, जूते को पलट दें और उसे पूरी तरह से सूखने के लिए रखें। अगर आप इसे तुरंत सूखने के लिए रख देंगे, तब वे खराब होने से बच जाएंगे।

* शूज कैबिनेट- जब तक आपके जूते पूरी तरह से सूख न जाएं तब तक उन्हें बंद अलमारी में न रखें। नहीं तो वे खराब हो जाएंगे और उस पर फंगस लग जाएगी। भीगे जूते पहने भी नहीं। नहीं तो आपकी पैर की अंगुलियां सड़ जाएंगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !