मार्केट बोर्ड ने हटाए जिला स्तरीय बैरियर

भुंतर – प्रदेश मार्केट बोर्ड ने सभी जिलों की सीमा पर स्थापित अपने बैरियर हटा दिए हैं और इनके स्थान पर राज्य सीमा पर बैरियर स्थापित करवाने का निर्णय लिया है। लिहाजा बाहरी राज्यों को विभिन्न प्रकार के उत्पाद ले जाने वाले कारोबारियों और किसानों-बागबानों को टैक्स इन बैरियरों पर भरना होगा। जानकारी के अनुसार हाल ही में जारी इन निर्देशों के बाद कुल्लू सहित अन्य जिलों की सीमाओं पर जो एपीएमसी बैरियर लगाए गए थे, उन्हें हटाने की प्रकिया पूरी की जा रही है और बैरियर का सारा सामान एपीएमसी के जिला कार्यालयों में जमा करवाया जा रहा है। बोर्ड के इस फैसले के बाद अब कारोबारियों को हर जिला की सीमा पर टैक्स के लिए बार-बार रोके जाने और जांच की टेंशन से छुटकारा मिल गया है, वहीं कुछ लोग इसे जीएसटी से भी जोड़ रहे हैं। बता दें कि प्रदेश मार्केट बोर्ड बाहरी राज्यों को सेब, टमाटर सहित अन्य उत्पाद ले जाने वाले बिना पंजीकृत कारोबारियों से कंपाउंड टैक्स लेता है, जो बॉक्स के भार के हिसाब से पांच से दस रुपए तक तय होता है। जानकारों के अनुसार इससे पूर्व एक जिला से दूसरे जिला में प्रवेश करने के बाद कई बार शक के आधार पर चैकिंग के लिए रोका जाता था और इसमें कई कारोबारी फिजूल में परेशान होते रहे हैं। इसकी शिकायत भी कारोबारियों और किसानों-बागबानों ने मार्केट बोर्ड से की थी। माना जा रहा है कि इसी के बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया है। नए नियम के तहत अब दिल्ली की ओर जाने वाले कारोबारियों को बिलासपुर में यह टैक्स चुकाना होगा तो जम्मू की ओर जाने वाले कारोबारियों को कांगड़ा जिला की सीमा पर स्थापित बैरियर पर। इसके अलावा सोलन में भी बैरियर स्थापित किया जाएगा। एपीएमसी के अधिकारियों की मानें तो जिन जिलों की सीमाएं बाहरी राज्यों से मिलती हैं और यहां से वाहन गुजरते हैं, उन स्थानों पर उक्त बैरियर्ज को स्थापित किया जाएगा। बहरहाल प्रदेश मार्केट बोर्ड ने सभी जिलों की सीमा पर स्थापित अपने बैरियर हटा दिए हैं ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !