मिड-डे मील कर्मियों का क्रमिक अनशन आज से

By: Jul 24th, 2017 7:31 pm

उपायुक्त कार्यालय में होगा प्रदर्शन, सीएम को सौंपेगे ज्ञापन

newsबिलासपुर – नगर के उपायुक्त कार्यालय परिसर में चल रहे मिड-डे मील कर्मचारियों के क्रमिक अनशन की मियाद खत्म होने के साथ ही अब आंदोलन के और उग्र होने की संभावना है। इसी आशय के तहत मिड-डे मील कर्मी मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के बाहर आमरण अनशन शुरू करेंगे। इससे पहले बस स्टैंड के निकट लक्ष्मी नारायण मंदिर में एकत्रित होकर वर्कर्ज शहर में रैली निकाल कर प्रदर्शन व नारेबाजी करेंगे। उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे। एटक से संबंधित मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन के क्रमिक अनशन को इंटक, आम आदमी पार्टी, श्रम संगठन सीटू समेत जिला परिषद के सदस्यों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सोमवार 24 जुलाई को मिड-डे मील वर्कर्ज का क्रमिक अनशन आठवें दिन में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर मौजूद विभिन्न संगठनों से संबंधित वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर गुब्बार निकाला। एटक के जिला प्रधान लेख राम वर्मा, महासचिव परवेश चंदेल, इंटक के प्रदेशाध्यक्ष इंद्र पाल ठाकुर, बलवीर आदि ने इस मौके पर कहा कि 17 जुलाई को मिड-डे मील वर्कर्ज के क्रमिक अनशन को शुरू करने से पहले सरकार को चेतावनी दी गई थी कि अगर 25 जुलाई तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह आमरण अनशन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। बरसात के मौसम में मिड-डे मील वर्कर्ज जान हथेली पर रख कर संघर्ष कर रही है। मिड-डे मील वर्कर्ज के लिए सरकार को स्थायी पालिसी बनानी चाहिए। मिड-डे मील वर्करों को गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। मिड-डे मील वर्करों को महज एक हजार रुपए मासिक वेतन मिलता है, जिससे वह घर परिवार की जरूरी चीजें खरीदने में भी असमर्थ है। सरकार के समक्ष समस्याएं रखने के बावजूद उनका हल नहीं हो पाया है। स्कूलों में 25 बच्चों की शर्त के कारण मिड-डे मील वर्कर्ज को दस से 12 साल की सेवा के बाद घर भेज दिया जा रहा है। स्कूलों में 25 बच्चों पर एक मिड-डे मील वर्कर की शर्त को हटाने तथा मिड-डे मील वर्कर्ज को न्यूनतम वेतन के साथ-साथ नियुक्ति पत्र देने की सरकार से मांग की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App