मुल्थान में पांच मकानों पर गिरा मलबा

By: Jul 18th, 2017 5:08 pm

 LOGO1मुल्थान तहसील के दियोट, बनवाड़ व मुल्थान गांव में सोमवार रात से जारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया। पांच ग्रामीणों के घरों पर मलबा गिरने से 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, छोटा भंगाल की दोनों मुख्य सड़कें बरोट-कोठीकोढ़ व बरोट-लोहारड़ी मार्ग पर जगह-जगह ल्हासे गिरने से गाडिय़ों की आवाजाही ठप हो गई है। ग्रामीणों को मंजिल तक पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। दियोट गांव के शमशेर सिंह, बनवाड़ के सोहन सिंह, मुल्थान के खिनु राम व भुजलिंग के भजु राम तथा रामसरन के के मकानों पर भू-स्खलन से मलबा गिरा है। तहसीलदार मुल्थान रघुवीर सिंह ने कहा कि पटवारी ने 11 लाख के नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय मुल्थान में दे दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App