मेयर-डिप्टी मेयर ने किया वार्डों का दौरा

By: Jul 12th, 2017 12:05 am

शिमला  – नगर निगम शिमला की नव निर्वाचित मेयर व डिप्टी मेयर ने मंगलवार को जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी। मेयर व डिप्टी मेयर ने वार्ड विजिट के पहले दिन भराड़ी व रूल्दूभट्टा वार्ड का दौरा किया और जनता की समस्याएं सुनीं। मेयर व डिप्टी मेयर की वार्ड विजिट सुबह 10:30, वार्ड नंबर-एक भराड़ी से शुरू हुई। इस दौरान जहां उन्होंने लोगों को वार्ड में पेश आ रही समस्याओं को जाना वहीं उन्होंने वार्ड में सफाई व्यवस्था सहित विकास कार्यों का भी जायजा लिया। नगर निगम के उपमहापौर राकेश शर्मा ने बताया कि भराड़ी वार्ड में जनता ने मुख्यत गारबेज कलैक्शन बसों और टैक्सी की कमी की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता का आरोप है कि गारबेज कलेक्टर के छुट्टी पर जाने के बाद वार्ड में कई दिन तक कूड़ा नहीं उठता। वहीं उक्त क्षेत्रों के लिए बसों व टेक्सी की भी कमी है। ऐसे में जनता को रोजाना दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। इस दौरान मेयर व डिप्टी मेयर ने जनता को आश्वासन किया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा। वार्ड नंबर-दो रूल्दूभट्टा में भी स्थानीय जनता ने वार्ड की उन समस्याओं को मेयर व डिप्टी मेयर के समक्ष रखा, जिसके चलते जनता को रोजमर्रा दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। निगम उपमहापौर ने कहा कि जनता की समस्याओं को निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड विजिट के दौरान जनता में जिन समस्याओं  को उठाया है उन समस्याओं को जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App