रथ यात्रा के जवाब को लिया पथ यात्रा का निर्णय

भावानगर —  निचार ब्लॉक कांग्रेस की बैठक फील्ड होस्टल भावानगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीर सिंह ने की। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई की। बैठक में कांग्रेस द्वारा प्रदेश स्तर पर की जाने वाली पथ यात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष उमेश नेगी ने बताया कि भाजपा द्वारा रथ यात्रा की आड़ में प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर दुष्प्रचार किया गया, जिसके जवाब में कांग्रेस द्वारा पथ यात्रा करने का निर्णय लिया गया है। इस पथ यात्रा में जिला किन्नौर के प्रत्येक गांव में जाकर हर घर में पहुंचा जाएगा व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों तथा केंद्र सरकार की नाकामी को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। पथ यात्रा को जिला के तीनों खंडों में एक साथ शुरू किया जाएगा, जो कि तीन चरणों में संपन्न होगी। पहला चरण 18-25 जुलाई को शुरू होगा, जिसे विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी चौरा से झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।  पहले चरण में चौरा से पानवी तक का इलाका कवर किया जाएगा, जिसके लिए कमेटियों का गठन किया गया है। यह कमेटीयां प्रत्येक गांव में जाकर वहां की बूथ कमेटियों के साथ मिल कर कार्य करेंगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !