राज्य में सुरक्षित नहीं बहू-बेटियां

नाहन— भाजपा के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता ओर नाहन विधायक राजीव बिंदल पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेसी नेता अपने गिरेबान में झांके । यह बात भाजयुमो जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा ओर जिला प्रवक्ता सतीश कपूर ने प्रेस को जारी सयुक्त बयान में कही । उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय  सोलंकी द्वारा राजीव बिंदल पर जो आरोप लगाए गए है वो तथ्यों से परे है । भाजयुमो का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को सबसे पहले हिमाचल सरकार में सीपीएस नीरज भारती को तमीज सिखानी चाहिए ए जो आदमी विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को सेकड़ो बार ऐसे ऐसे अपशब्द  कह चुके है ओर सहारनपुर के प्रत्याशि महमूद का बोटी बोटी वाली व्यान को देखे। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जो बात बिंदल कही है वो सही है क्योंकि जब पानी सर से उपर हो गया तब अत्याचार के खिलाफ आक्रोश व गुस्सा उचित है।क्यों कि हमारे पास सबूत की कांग्रेसियो ने अनगिनत बार मोदी जी और धूमल जी के पुतले फुके ओर खुद पुलिस द्वारा अपनी बिटिया से पुतले उपलब्ध करवाये है । आज प्रदेश में पुलिस कांग्रेस के इशारों पर काम कर रही है और जब बीजेपी के लोग बिटिया के लिए इनसाफ  मांग रहे थे तो पुलिस ने कांग्रेस के इशारे पर कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज  किया जो कि शर्मनाक हैं। उन्होंने  देशभर में प्रदेश को कांग्रेस ने शर्मसार किया है हिमाचल ऐसा पहला राज्य है जहां के सीएम बेल पर चल रहे । श्री राणा ने कहा कि आज प्रदेश में विकास ठप पड़े है और कांग्रेस के नेता आपस में उलझ रहे है ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !