रामपुर के पशगांव में फटा बादल

By: Jul 16th, 2017 7:23 pm

newsरामपुर बुशहर — रामपुर खंड की फांचा पंचायत के पशगांव में बादल फट गया। इससे आधा दर्जन के करीब गांव का एनएच से संपर्क मार्ग टूट गया हैं, जबकि इससे पांच लकड़ी के पैदल पुल और चार घराट बहने की सूचना है। इससे बिजली बोर्ड के भी दो पोल बाढ़ में बह गए, जिससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसरा हुआ है। फांचा पंचायत के उपप्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पशगांव के 22 वर्षीय मूल राज और एक बच्ची रुचि को बिजली का जोरदार झटका लगा। इससे मूल राज के कंधे और रुचि के हाथ जल गए। ग्रामीणों ने उपचार के लिए गानवीं पीएचसी में लाया गया। हालांकि इस घटना से किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। शनिवार रात को ऊपरी क्षेत्र में तेज बारिश होने से फांचा के पशगांव में सुबह सात बजे बादल फट गया। इस कारण फांचा पंचायत की सड़क पशगांव में पूरी तरह से बह कर नाले में तबदील हो गई, जिसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि यहां पर पहले कोई सड़क नही थी। कांदरी, फांचा, जघोरी, नंती, टिक्कर व शमकोर आदि गांव के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। सड़क न होने से ग्रामीणों को अपनी जरूरतों की चिंता सताने लगी है। ग्राम पंचायत फांचा के प्रधान सवेर चंद कश्यप ने बताया कि नाले में आई बाढ़ से बिजली बोर्ड के खंभों को भी नुकसान पहुंचा है और पूरे क्षेत्र में अंधेरा हो गया है। बिजली न होने से ग्रामीणों के फोन भी नहीं चल रहे हैं। रामपुर निगम की एक बस फांचा में फंसी हुई है। ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीणों को घर तक पहुंचने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App