रारंग में म्यूजियम के निर्माण के लिए दस लाख

रिकांगपिओ – गुरु पद्म संभव के जिला स्तरीय रारंग गुरु सांज्ञास समारोह की स्वर्ण जयंती  29 जून से तीन जुलाई तक रारंग में आयोजित की गई । समारोह का समापन सोमवार को प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने जिला स्तरीय रारंग गुरु सांज्ञास के 50वें गोल्डन जुबली की बधाई दी व सभी को गौतम बुद्ध  द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी की बेहतर सुविधा जनता को प्रदान की जा रही है । रारंग खास में एक करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से बन रही मल निकासी योजना का कार्य प्रगति पर है, जिससे 250 परिवार लभान्वित होंगे । श्री नेगी ने रारंग में म्यूजियम के निर्माण के लिए दस लाख रुपए देने की भी घोषणा की व आयोजन कमेटी को भी एक लाख रुपए देने की घोषणा की । इस अवसर पर उन्होंने जिला स्तरीय रारंग गुरु सांज्ञास की स्वर्ण जयंती पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। टासी छोरिंग गोंपा के लामागण, स्थानीय स्कूलों के बच्चों व रारंग गांव की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  किया गया । इस अवसर पर चेयरमैन प्रदेश स्टेट को-आपरेटिव बैंक किन्नौर पीतांबर दास, टीएसी सदस्य निर्मल नेगी, तहसीलदार पूह राजेश वर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी, बीडीसी सदस्य राजलक्ष्मी, अध्यक्ष गुरु सांज्ञास कमेटी प्रदीप कुमार, उपप्रधान ग्राम पंचायत रारंग चंद्रभगत नेगी व पूर्व प्रधान राजेंद्र नेगी भी उपस्थित थे।