रास्ते खराब… मंडियों तक कैसे पहुंचाएं सेब

लगातार बारिश से कुल्लू की सड़कें खस्ताहाल, बागबानों की चिंताएं बढ़ीं

कुल्लू – जिला कुल्लू के ग्रामीण मार्गों की हालत बरसात के चलते काफी दयनीय बनी हुई है। बरसात के चलते कुल्लू जिला के ग्रामीण मार्गों पर वाहन ले जाना जोखिम भरा बना हुआ है। बता दें कि जिला कुल्लू में कई सड़क मार्ग ऐसे हैं, जहां पर अभी तक टायरिंग नहीं हो पाई है, जिस कारण सड़कें बरसात में कीचड़ से भर गई हैं। ऐसे में इन जगहों पर लोगों को फल, सब्जियां तथा अन्य सामान मुख्य मार्र्गों तक पहुंचाने में दिक्कत पेश आ रही है।  अगर एनएच-21 की बात की जाए तो यहां फोरलेन कार्य चला हुआ है, जिस कारण घाटी के बागबानों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। जिला कुल्लू की बडोगी, छमाण, मणिकर्ण मार्ग सहित अन्य ग्रामीण सड़कें खस्ताहाल हैं। उल्लेखनीय है कि जिला  में  सेब सीजन शुरू हो गया है, लेकिन सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। ऐसे में यहां जिला कुल्लू के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बरसात के चलते इन सड़कों से काफी परेशान हैं। ग्रामीण सड़कों की खस्ताहालत सड़कों को लेकर जिला कुल्लू के किसानों-बागबानों ने विभाग से गुहार लगाई है कि इन मार्ग की हालत में सुधार किया जाए, ताकि उन्हें दिक्कतें पेश न आएं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !