राहुल गांधी से सुक्खू की शिकायत

By: Jul 26th, 2017 12:05 am

वीरभद्र बोले, प्रदेश में पार्टी व सरकार को किया जा रहा कमजोर

newsnewsशिमला— राष्ट्रपति की ताजपोशी के बाद प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के पदभार ग्रहण करने के आयोजन में दिल्ली गए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। बताया जाता है हालिया कथित पत्र बम को लेकर मुख्यमंत्री ने इस दौरान एतराज जताते हुए कहा है कि पार्टी के कुछ लोगों के हाथों की सुक्खू कठपुतली बनने लगे हैं, जो गाहे-बगाहे सरकार व संगठन को लगातार कमजोर करने पर तुले हैं। मिशन रिपीट के लिए यह पूरी कवायद किसी भी तरह से सही नहीं हो सकती है। इससे न केवल सरकार की फजिहत होगी, बल्कि पार्टी के आम कार्यकर्ता का मनोबल भी टूटेगा। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कोटखाई छात्रा गैंगरेप व मर्डर मिस्ट्री मामले पर भी राहुल गांधी के समक्ष अपनी सफाई दी है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से पार्टी हाइकमान को इसी मामले की विस्तृत रिपोर्ट दी गई थी। इसमें विभिन्न अखबारों की कतरनें भी साथ थीं। जिस तरह से प्रदेश में धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं, विपक्ष इसे प्रमुख मुद्दे के तौर पर उठा रहा है, इसका भी रिपोर्ट में जिक्र था। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले को लेकर राहुल गांधी को रिपोर्ट पेश की है, जिसमें पुलिस जांच व सरकारी कार्रवाई का भी जिक्र है। यह भी कहा गया कि पार्टी द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर सरकार को कभी भी विश्वास में नहीं लिया जाता, जिससे आपसी तालमेल में दिक्कतें पैदा होती हैं। इससे पूर्व संगठन में विभिन्न तैनातगियों को लेकर भी सरकार को विश्वास में नहीं लिया गया। विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। प्रचार के लिए संगठन व सरकार में जो तालमेल होना चाहिए, वह बावजूद प्रयास के गिनती के लोगों के उकसावे पर बढ़ नहीं पा रहा।

संगठन में फेरबदल की पैरवी

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने फिर से यह दलील दी है कि विधानसभा चुनावों से पूर्व बेहतरीन तालमेल के लिए संगठन में कुछ महत्त्वपूर्ण बदलाव अवश्य होने चाहिए, ताकि चुनावों के दौरान दिक्कतें पेश न हों। अब पार्टी हाइकमान इस मामले में क्या कदम उठाती है, यह तो

समय बताएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App